आईजीआई एयरपोर्ट पर PCO चलाने वाला स्मगलिंग में पकड़ा गया

Related imageनई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 के अंदर पीसीओ चलाने वाले एक ऑपरेटर को सोने की स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा गया है। उसे सीआईएसएफ ने पकड़कर कस्टम के हवाले किया। आरोपी के पास से 1 किलो 370 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। सीआईएसएफ की ओर से बताया गया है कि आरोपी पीसीओ ऑपरेटर टी-3 के अंदर ही एक पीसीओ पर काम करता था। सीआईएसएफ ने इसका नाम हिमांशु बताया। उसे यह सोना राजस्थान के रहने वाले अशोक कुमार कुमावत ने दिया था। कुमावत दुबई से दिल्ली आया था। दिल्ली आने पर इसने सोने की इस खेप को एयरपोर्ट से बाहर निकालने के लिए टी-3 के अंदर पीसीओ ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले हिमांशु को यह काम सौंपा था। बदले में हिमांशु को इसका कमिशन दिया जाना था।

सीआईएसएफ ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:07 बजे सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने हिमांशु को संदिग्ध हालत में टी-3 के अंदर घूमते हुए देखा। टीम ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखनी शुरू कर दी। इसके चार मिनट बाद ही 6:11 बजे एक आदमी ने अराइवल बेल्ट नंबर-8 पर इसे कुछ सामान दिया। सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने इसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह इमिग्रेशन एरिया की ओर जा रहा था। उसे वहां पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से 1 किलो 370 ग्राम सोना बरामद किया गया। आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया गया। साथ ही पैसेंजर अशोक कुमार कुमावत को भी दबोच लिया गया। दोनों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics