आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करों की धड़पकड़ के लिए सघन तलाशी किए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी लोग कीमती सामानों की तस्करी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ निकालते हैं

Related imageनई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करों की धड़पकड़ के लिए सघन तलाशी किए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी लोग कीमती सामानों की तस्करी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ निकालते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को एयरपोर्ट पर सामने आया जहां यूएई से आए एक व्यक्ति ने अपने मलद्वार में 800 ग्राम सोने के बिस्किट छिपा रखे था। हालांकि, वह चालाकी कस्टम अधिकारियों के सामने काम नहीं आई और वह पकड़ा गया। इसकी कीमत बाजार में 31 लाख रुपये बताई जा रही है।

आईजीआई के टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया फ्लाइट से दुबई से अहमद वशीर को ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे मशीन में उसके सामान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। हालांकि, जब वह मेटल डिटेक्टर वाले गेट से निकला तो बीप की आवाज आई।

गहन जांच के बाद उसके मलद्वार से सोने के 8 बिस्किट मिले। इनमें से सात का वजन 10 तोला और एक का वजन 64.2 ग्राम था। छुपाकर लाई जा रही सोने की कीमत 31.86 लाख है। वशीर को कस्टम ऐक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया। Source by : NBT

You are Visitor Number:- web site traffic statistics