आइजीआइ होगा सबसे बड़ा वाईफाई जोन

Image result for igi airportनई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर इंटरनेट की स्पीड जल्द बढ़ेगी। नई तकनीक मोबाइल डाटा ऑफलोडिंग (एमडीओ) का ट्रायल पूरा हो चुका है और इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को 45 मिनट तक बिना किसी अवरोध के तेज गति मोबाइल इंटरनेट सेवा मिलेगी। 1 जीबी डाटा फ्री रहेगा। इतना ही नहीं इस सेवा के शुरू होने पर आइजीआइ एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा वाई-फाई जोन हो जाएगा। फ्री वाईफाई सेवा एयरपोर्ट के करीब 6 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में उपलब्ध होगी। इसके लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने वोडाफोन और एयरटेल से हाथ मिलाया है। मालूम हो कि आइजीआइ का देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार है। पहले वहां टाटा डोकोमो द्वारा वाईफाई की सुविधा मौजूद थी। इसकी गति काफी कम थी और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर इंटरनेट से संपर्क टूट जाता था। मोबाइल डाटा आफलोडिंग (एमडीओ) नाम की नई तकनीक के शुरू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। मोबाइल का वाईफाई खोलते ही यात्री सीधे इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। इस सेवा का ट्रायल लगभग पूरा होने वाला है।जासं, नई दिल्ली रू आइजीआइ एयरपोर्ट पर इंटरनेट की स्पीड जल्द बढ़ेगी। नई तकनीक मोबाइल डाटा ऑफलोडिंग (एमडीओ) का ट्रायल पूरा हो चुका है और इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को 45 मिनट तक बिना किसी अवरोध के तेज गति मोबाइल इंटरनेट सेवा मिलेगी। 1 जीबी डाटा फ्री रहेगा। इतना ही नहीं इस सेवा के शुरू होने पर आइजीआइ एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा वाई-फाई जोन हो जाएगा। फ्री वाईफाई सेवा एयरपोर्ट के करीब 6 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में उपलब्ध होगी। इसके लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने वोडाफोन और एयरटेल से हाथ मिलाया है। मालूम हो कि आइजीआइ का देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार है। पहले वहां टाटा डोकोमो द्वारा वाईफाई की सुविधा मौजूद थी। इसकी गति काफी कम थी और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर इंटरनेट से संपर्क टूट जाता था। मोबाइल डाटा आफलोडिंग (एमडीओ) नाम की नई तकनीक के शुरू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। मोबाइल का वाईफाई खोलते ही यात्री सीधे इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। इस सेवा का ट्रायल लगभग पूरा होने वाला है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics