आइजीआइ को मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का सम्मान

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) को फिर दो प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। पहला सम्मान बेहतर सेवा के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट को मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट होने का मिला है। दूसरा सम्मान यहां के कर्मचारियों के अच्छे योगदान के लिए दिया गया है। इसकी घोषणा पेरिस में आयोजित व‌र्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2015 के मौके पर की गई। दिल्ली इंटरनेशनल लिमिटेड (डायल) के सीईओ आइ प्रभाकर राव ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विश्व के प्रमुख 550 एयरपोर्ट को रखा गया था। आइजीआइ को यह पुरस्कार विश्व की जानी मानी संस्था स्काईट्रैक्स की ओर से प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि गत महीने 250 से 400 लाख यात्री की सालाना क्षमता वाले वर्ग में आइजीआइ एयरपोर्ट ने सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब हासिल किया था। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) की ओर से यह सम्मान एयरपोर्ट पर विभिन्न सेवाओं में सुधार के लिए दिया गया था। डायल प्रवक्ता ने बताया कि इस समय मिला पुरस्कार आइजीआइ को 112 अलग-अलग देशों व विभिन्न एयरलाइंस के यात्रियों से किए गए सर्वे के आधार पर प्राप्त हुआ है। यह सर्वे मई 2014 से जनवरी 2015 तक चला था। इसमें विश्व के 550 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। इसके मानक में एयरपोर्ट पर सफाई, सुविधा, मनोरंजन व एयरपोर्ट में प्रवेश के रास्ते इत्यादि प्रमुख थे। आइजीआइ को एक साथ दो पुरस्कार प्राप्त होने पर डायल के सीईओ आई प्रभाकर राव ने खुशी जताई है। उन्होंने इसे स्टाकहोल्डर व एयरपोर्ट के व्यापार सहयोगियों के समर्पण का फल बताया
स्रोत : दैनिक जागरण 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics