आइजीआइ एयरपोर्ट पर फॉरेन करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

Image result for फॉरेन करेंसीनई दिल्ली। आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ ने लगभग 33 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के प्रयास में लगे दो भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों दुबई जाने की जुगत में थे। उन्होंने ट्राली बैग में बनाए गए गुप्त स्थान पर मुद्रा छिपा रखी थी। दबोचे गए दोनों लोगों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। कस्टम के मुताबिक उनके पास से 174300 सऊदी रियाल और 2200 कुवैती दीनार बरामद हुए हैं। इसकी कीमत भारतीय करेंसी में 33 लाख 44 हजार 270 रुपये है।
सीआइएसएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना 5 जुलाई की है। मोहम्मद रईस और मोहम्मद मोइन नाम के दो यात्री विदेश यात्रा के लिए 11 बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनका एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आइएक्स-141 से दुबई का टिकट बना था। चेकइन के बाद दोनों सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल थ्री के सेक्यु8िरटी होल्ड एरिया में पहुंचे। शक होने पर वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने जब उनके ट्राली बैगेज की तलाशी ली तो उससे भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों की नजर से बचाने के लिए आरोपियों ने मुद्रा को ट्राली बैग में बनाए एक गुप्त स्थान पर छिपा रखा था। जब उससे मुद्रा के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। कस्टम अधिकारी आरोपियों को हिरासत में लेकर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बरामद मुद्रा किसकी है और उसे किसे सौंपा जाना था।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics