आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ी 40 लाख की विदेशी करेंसी

Related imageनई दिल्ली। इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की तस्करी को कस्टम विभाग की प्रिवेंटिव टीम ने नाकाम कर दिया है। विदेशी करेंसी की तस्करी के लिए भारतीय मूल के दो तस्करों ने खास तरीका अख्तियार किया था। उन्होंने विदेशी करेंसी को प्लास्टिक में रैप कर अपने मलद्वार में छिपा लिया था। आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम आयुक्त संजय मंगल के अनुसार इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर दोनों मुसाफिरों को जांच के लिए इमीग्रेशन के बाद रोक लिया गया। जांच में पता चला कि दोनों मुसाफिर जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू-582 से अबूधाबी के लिए रवाना होने वाले थे। शक के आधार पर इनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। वहीं चिकित्सकों की देखरेख में इनके मलद्वार से विदेशी करेंसी निकाल ली गई। इनके कब्जे से 57,450 यूरो और 600 दीरहम बरामद किए गए हैं। भारतीय करेंसी में इसका मूल्य करीब 40 लाख 66 हजार 140 रुपए आंकी गई है। कस्टम विभाग ने दोनों के खिलाफ कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics