अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम व‍िभाग की टीम ने पकड़ी 16.80 लाख की विदेशी सिगरेट

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम दल ने दुबई से आई एक फ्लाइट में विदेशी सिगरेट बरामद की।

लखनऊ, जेएनएन। अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम दल ने सोमवार को दुबई से आई एक फ्लाइट में 16 लाख 80 हजार रुपए की विदेशी सिगरेट बरामद की है। दो तस्करों के पास से यह सिगरेट पकड़ी गई है। पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।  पिछले एक माह में एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम दल के सदस्यों की मुस्तैदी से सोने की तस्करी कर लाई गई विदेशी सिगरेट की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। सोमवार को कस्टम की टीम ने दुबई से आई फ्लाइट संख्या एफजेड- 8325 से लखनऊ पहुंचे दो तस्करों को कस्टम दल ने पकड़ लिया। शक होने और जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की गई है। कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा के मुताबिक कमिश्नर वीपी शुक्ला के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे अभियानों से बड़ी सफलता हाथ लग रही हैं।

सोमवार को दुबई से लखनऊ पहुंचे तस्करों के पास से 112000 पाइन सुपर स्लिम ब्रांड की विदेशी सिगरेट बरामद की गई है जिसकी कीमत ₹1680000 है। यात्रियों पर शक होने के बाद उनके द्वारा जांच की गई और सिगरेट बरामद हुई। जांच दल में पिंकी, सुमन देवी और अमित वर्मा समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

 

सौजन्य से: दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics