अमेरिका से भेजी गई पिस्टल

नई दिल्ली: कस्टम अधिकारियों ने फॉरेन पोस्ट से ऑफिस में विदेश से आए दो हथियार से भरे पार्सल की पहचान की है। इसमें करीब 25 एयरगन और पिस्टल बरामद हुई है।इन्हे अमेकिा सो मंगाया गया था। इससे पहले 20 जनवरी को फॉरेन पोस्ट ऑफिस में विदेश से आये हथियारां के जखीरे से सनसनी फैल गई थी। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंसी (डीआरआई) ने पार्सल में मौजूद 37 हथियार को जब्त किए थे। यह हथियार भी तीन पार्सल में अमेरिका से दिल्ली भेजे गए थे। बरामद हथियार में 34 एयर पिस्टल जबकि तीन रिवाल्वर थी।
एयर कार्गो अधिकारियों के मुताबिक ताजा मामले में फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आए पार्सल की पहचान तीन फरवरी को कि गई। पार्सल यूएसए से स्पीड पोस्ट से भेजें गए थे। एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नर एसआर बरूआ ने बताया की पार्सल के ऊपर खिलौना लिखा हुआ था। अधिकारियों ने जब पार्सल की तालाशी ली तो पता चला की उसमें अत्याधुनिक क्षमता वाले 16 एयर पिस्टल ताईवान और गन जापान निर्मित थी। ये हथियार सिर्फ खिलौना नहीं है।
सौजन्य से- दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics