अब डूटी फ्री शॉप में होगी रुपये से खरीदरी

नई दिल्ली : राजस्व विभाग ने हवाई ओं पर स्थित डूटी फ्री शॉप्स को निर्देश दिया है कि वे वस्तुओं की कीमत विदेशी मुद्रा के साथ भारतीय रुपये में भी प्रदर्शित करें।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) को यात्रिायों के प्रतिनिधियों ने शिकायतें की थी कि डूटी फ्री शॉप्स में न तो रुपये में कीमत डिसप्ले करती हैं और न ही देश में निर्मित वस्तुए बेचती हैं। इससे घरेलू निर्मित वस्तुओं और भारतीय मुद्रा को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता है। भारतीय रिजर्व बैंक की अधिसूचना के अनुरूप सीबीईसी ने कहा है कि यात्रिायों को डूटी फ्री शॉप्स से भारतीय मुद्रा में 25,000 रुपये की शॉपिंग करने की अनुमति है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics