हैदराबाद में हवाई यात्री से 1.12 किलोग्राम सोना जब्त

डीआरआई ने आज यह जानकारी दी।

खुफिया सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने कल मदुरै से एक विमान से पहुंचे एक यात्री को धर दबोचा।

डीआरआई विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि यात्री अपने सामान में पेस्ट वाला दो पैकेट ले जा रहा था जिसका वजन 1850 ग्राम था जिसमें से 1,120 ग्राम सोना था।

सौजन्य से : बुसिनेस्स स्टैण्डर्ड