स्वर्ण शताब्दी से एक करोड़ का सोना बरामद

अम्बाला:  अमृतसर से नई दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी में  एक करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया था। मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत दाखिल मालखाना थाना में सोना जमा करा दिया गया है। इसके बाद इंकम टैक्स विभाग और जीआरपी थाना अम्बाला ने जांच शुरू कर दी है।
जांच की कार्रवाई डीएसपी सुरेश कुमार कौशिक हेड क्वार्टर जीआरपी अम्बाला कैंट व इनकम टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शब्बीर परवेज के नेतृत्व में की जा रही है। मामले की जांच कर रहे जीआरपी थाना अम्बाला के जांच अधिकारी एएसआई राम बचन ने बताया कि स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में बरामद किए गए मुत्थुट कंपनी के 3 किलो 649 ग्राम सोने का कोई बिल न मिलने पर आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।
गुरुवार रात को खबर लिखे जाने तक सोने के साथ पकड़ा गया महाराष्ट्र सांगली निवासी अमरदीप कोई सबूत नहीं पेश कर पाया है। उन्होंने बताया कि अमरदीप लक्ष्मी नगर नई दिल्ली में रहता है। वह सोना लेकर जालंधर सिटी से नई दिल्ली जा रहा था। सोना पंजाब के किसी फाइनेंसर का है।
स्रोत : दैनिक भास्कर