स्टेट जीएसटी ने पकड़ा लोहे के कबाड़ के नीचे दबा कॉपर

स्टेट जीएसटी के सचल दस्ते ने लोहे के कबाड़ के नीचे दबे कॉपर को पकड़ा। ये ट्रक कानपुर से दिल्ली जा रहा था, जिसका ई वे बिल नही था। टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जिसे लखनपुर स्थित वाणिज्य कर दफ्तर लाया गया है।

लोहा, तांबा सहित अन्य धातुओं को संवेदनशील जिंस में रखा गया है। सबसे ज्यादा टैक्स चोरी वाले सेगमेंट में से एक ये धातुएं भी हैं। स्टेट जीएसटी के एडीश्नल कमिश्नर ग्रेड-2 ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा के मुताबिक बिना ई वे बिल के ट्रक के परिवहन की सूचना मिली थी। नौबस्ता में सचल दलों की जांच में इसे पकड़ लिया गया। ऊपर दिखाने के लिए लोहे का कबाड़ भरा गया था, जबकि नीचे कॉपर लदा था। ये ट्रक कानपुर से दिल्ली जा रहा था।

दस्तावेज न होने पर सचल दल ट्रक को कार्यालय ले गए, जहां माल का वजन व जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बरामद कॉपर का वजन करीब 9 टन है। बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी पूरे माल की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जांच के बाद ही टैक्स चोरी की सही गणना सामने आएगी।

सौजन्य से: हिंदुस्तान

You are Visitor Number:- web site traffic statistics