सोने-चाँदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा

Related image

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम बढऩे के कारण सरकार ने आज सोने का आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) 20 डॉलर तथा चाँदी का 24 डॉलर बढ़ा दिया।

आयात शुल्क मूल्य वह कीमत है जिसके आधार पर दोनों कीमती धातुओं के आयात पर शुल्क लगाया जाता है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड हर पखवाड़े इसकी समीक्षा करता है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में घटबढ़ के मद्देनजर अगले पखवाड़े के लिए टैरिफ वैल्यू तय करता है।

बोर्ड ने बताया कि सोने का आयात शुल्क मूल्य 372 डॉलर प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 392 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चाँदी का 526 डॉलर से बढ़ाकर 550 डॉलर प्रति दस ग्राम कर दिया गया है।

सौजन्य से : समाचार जगत