सोने की तस्करी: दिल्ली, मुंबई और पटना से 65.46 KG विदेशी सोना जब्त, कीमत 33.40 करोड़ रुपए

डीआरआई (DRI) ने विदेशों से (foreign) तस्करी (smuggled) कर देश में लाए जा रहे विदेशी सोने की बड़ी खेप पकड़ी है. डीआरआई ने सोने की तस्करी (gold smuggling)के प्रयासों को विफल करते हुए हाल ही में सोने की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक में मुबई , पटना और दिल्ली में 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया है

सौजन्य से इंडिया ण् कोम