नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की उस याचिका पर सुनवाई की बात मान ली है, जिसमें केरल के सोने की तस्करी मामले को केरल से कर्नाटक स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है। ईडी का दावा है कि केरल में इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और जस्टिस एसआर भट की खंडपीठ ने सोमवार को केरल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह ईडी की याचिका का उपयुक्त जवाब दें। अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। लेकिन केरल सरकार के वकील को जवाब हर हाल में 14 अक्टूबर तक दाखिल करना होगा। खंडपीठ ने इस मामले में केरल की भी एक याचिका को अनुमति दी है। वहीं, ईडी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि आरोपितों और केरल सरकार के कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों में गहरी साठगांठ है। इस मामले में प्रमुख आरोपित स्वप्ना सुरेश पहले ईडी की कोच्चि ईकाई के समक्ष पेश हुई थी। यूएई कांसुलेट की पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश को एनआइए ने एक अन्य आरोपित संदीप नायर के साथ 11 जुलाई, 2020 को गिरफ्तार किया था। पांच जुलाई, 2020 को तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर यूएई के डिप्लोमेटिक बैगेज के जरिये 15 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया था।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 274हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 246तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 205वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...