सेक्टर-19 स्थित सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नोएडा इकाई ने सोमवार को प्रदर्शन किया

Related imageनोएडा: सेक्टर-19 स्थित सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नोएडा इकाई ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने जीएसटी, खुदरा व्यापार व आयकर संबंधित समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जीएसटी की खामियों पर पहले भी प्रतिनिधि मंडल ने मांगें उठाई हैं। इनमें से कई का समाधान हुआ है। अन्य समस्याओं का समाधान होना है। इसमें जीएसटी की अधिकतम दर 15 प्रतिशत करना, जेल के प्रावधानों को खत्म करना, जुर्माने की दर 10 हजार रुपये तक सीमित करना, सचल दल द्वारा पकड़े गए माल की अपील व्यापारी के गृहनगर में करने की व्यवस्था सहित अन्य मामलों का समाधान करना जरूरी है। वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि सरकार को खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर पाबंदी लगानी चाहिए। इस दौराना दीनू सैफी, सुशील सिंघल, दिनेश महावर, संतोष वर्मा, संदीप भारद्वाज सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

source by : NBT