punchkula: सीमा शुल्क विभाग ने श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक भारतीय नागरिक से 8450 स्टर्लिंग पौंड और 1500 यूरो बरामद किए। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 8 लाख 26 हजार 998 रुपये बनती है। सीमा शुल्क विभाग के कमिश्नर दीपक गुप्ता ने बताया कि चार सितंबर को इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 191 से एक पटियाला निवासी दुबई से अमृतसर हवाई अड्डे में पहुंचा था। कस्टम विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्ति विदेशी करंसी की तस्करी में शामिल है। एयरपोर्ट में तैनात विभाग की विजिलेंस टीम ने इस फ्लाइट से श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले यात्रियों की तलाशी के दौरान एक पटियाला निवासी पर शक हुआ। उसने कंधे पर एक बैग लटकाया हुआ था। उसके बैग की तलाशी ली गई। इस व्यक्ति ने बैग के दोनों तरफ एक विशेष पॉकेट बनाकर उसमें विदेश करेंसी छुपाई हुई थी। एक पॉकेट से 8450 स्टर्लिंग पौंड मिले जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार सात लाख दस हजार 223 रुपये है। दूसरी पॉकेट में से 1500 यूरो बरामद किए गए। इनकी कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार एक लाख 16 हजार 775 रुपये है। विभाग ने करेंसी जब्त कर इस व्यक्ति से पूछताछ कर मामला पुलिस को सौंप दिया है।