सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किए ड्रोन कैमरे, 1 हिरासत में

Image result for drone camera

पुणे.केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग पुणे ने स्थानीय लोहगांव स्थित हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से सात ड्रोन कैमरे जब्त किए हैं जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई। केन्द्रीय सीमा शुल्क के पुणे विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रकरण मेंर अमित तटके नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
1962 तथा दूरसंचार अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज
दस पर सीमा शुल्क कानून 1962 तथा दूरसंचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तटके वेबनॉइज प्रा. लि. कंपनी का कर्मचारी है। शुक्रवार को वह कनाडा से प्रिसिजन हॉक नामक कंपनी द्वारा तैयार किए गए सात ड्रोन कैमरे लेकर पुणे आया। लोहगांव हवाई अड्डे पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई तब उसके पास उक्त ड्रोन पाए गए। सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर इस संदर्भ में पूछताछ की तब उसने बताया कि उक्त ड्रोन हाईट्स नेक्स्ट कंपनी के मालिक विकास कुमार को बेचने के लिए लाए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारियों ने वेबनॉइज तथा हाईट्स नेक्स्ट कंपनियों से भी पूछताछ की जा रही है।

सौजन्य से : भास्कर न्यूज़