सीमा शुल्क एवं निवारण प्रमंडल फारबिसगंज एवं एसएसबी 56 वीं बटालियन के पदाधिकारियों एवं जवानों ने भागकोहलिया पंचायत के लवाना टोला स्थित कैलू मंडल के घर में छापेमारी की

कस्टम व एसएसबी की छापेमारी में 1.89 लाख की काली मिर्च बरामदअररिया। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क एवं निवारण प्रमंडल फारबिसगंज एवं एसएसबी 56 वीं बटालियन के पदाधिकारियों एवं जवानों ने गुरुवार को भागकोहलिया पंचायत के लवाना टोला स्थित कैलू मंडल के घर में छापेमारी की। इस दौरान करीब एक लाख 89 हजार रुपए मूल्य की प्रतिबंधित 20 बोरी काली मिर्च बरामद की गई। मौके से गृहस्वामी फरार हो गया। मामले की पुष्टि करते हुए सीमा शुल्क निवारण प्रमंडल के अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया की उपायुक्त अरविद कुमार सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापेमारी दल में सीमा शुल्क के सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार, ईमाल टोपो, एनके सांडिल्य ,रविद्र कुमार, हवलदार लाल बाबू भगत, विजय कुमार ,एसएसबी फुलकाहा के अनि कुलदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में कस्टम व एसएसबी कर्मी शामिल थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से लवाना टोला में हड़कंप मच गया।

source by : dainik jgran