सीबीईसी के पांच नए मेम्बर हुए नियुक्त

नई दिल्ली : आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम के पांच नए सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा 25 मई 2015 को हो गई।Najib-Shah

हालाँकि चुने गए सदस्यों की खबर रेवेन्यू न्यूज़ ने 8 अप्रैल 2015 को ही दे दी थी, चुने गए सीबीईसी मेंबर के नाम – नजीब शाह, अशोक के. कौशल, वी, इस कृष्णन, नीरजा शाह, और वणजा एन. शरणा हैं। इनमे से ज्यादातर आईआरएस अधिकारी 1979 बैच के हैं जबकि वणजा एन, शरणा 1980 बैच की हैं। चुने गए सदस्यों की वरिष्ठता के आधार पर नजीब शाह अगले सीबीईसी चेयरमैन होंगे जो कि आने वाले जुलाई में नियुक्त किये जायेंगे।