सीबीआई में आज दर्ज होंगे राइस मिलर के बयान

Image result for bribeरोहतक | फतेहाबाद के राइस मिलर से चावल पर जीएसटी लगाकर रिश्वत मांगने के मामले में आरोपी सुदेश को पुलिस ने एक दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं गुरुवार 13 सितंबर को अब पीड़ित राजकुमार जिंदल को सीबीआई की ओर से बुलाया गया है। उनके कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल के प्रदेशाध्यक्ष अनिल भाटिया ने उचित जांच की मांग की है।