सीबीआईसी 46,000 समूह बी और सी कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन आनलाइन करेगा

Image result for cbic New Delhi : सीबीआईसी ने सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारियों की वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट ‘स्मार्ट परफार्मेंस अप्रैजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग आनलाइन विंडो (स्पैरो) में 2016-17 में लिखनी शुरू की थी।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बेहतर मानव संसाधन प्रबंधन की पहल के तहत सीबीआईसी में समूह बी और सी के 46,000 अधिकारियों के वार्षिक प्रदर्शन का आकलन आनलाइन किया जाएगा।

source by business-standard