सीबीआईसी ने बनाई ये तीन खास टीमें जानिए क्या करेंगी काम

Image result for cbicनई दिल्ली : सीबीआईसी ने विशेष तौर पर ई-वाणिज्य के जरिये निर्यात सुविधाजनक बनाने और कर चोरी पर लगाम लगाकर अनुपालन बेहतर करने के तौर तरीके सुझाने के लिये तीन कार्य समूहों का गठन किया है। सीबीआईसी ने एक बयान में कहा सीबीआईसी ने व्यापार को सुविधाजनक बनाने निर्यात को बढ़ावा देने तथा अनुपालन बेहतर करने से संबंधित कदमों के बारे में सुझाव देने के लिये तीन कार्य समूहों का गठन किया है। राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए होगा काम बोर्ड ने कहा कि ये समूह अनुपालन को व्यापक बनाने सीमा शुल्क से राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिये खामियों को दूर करने तथा एकीकृत जीएसटी रिफंड से संबंधित धोखाधड़ी रोकने पर ध्यान देंगे।
सीमा शुल्क की दरों में भी होगा सुधार उन्होने कहा कि समूह सीमा शुल्क की दरों के विधायी ढांचे को सुधारने तथा अर्थव्यवस्था एवं उद्योग के भविष्य की जरूरतों के मुताबिक इसे विकसित करने की दिशा में भी यह काम करेंगे। बोर्ड ने कहा कि ये समूह निर्यात संवर्धन परिषदों समेत विभिन्न संबंधित पक्षों से परामर्श करेंगे और दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। सीबीआईसी के चेयरमैन प्रणव कुमार दास ने कहा कि समूह के सुझावों से कारोबार सुगमता तथा निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।