मथुरा : देश की जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान देने वाला सर्विस टैक्स विभाग लगातार टैक्स में होने वाली चोरी को लेकर छापेमारी कर रहा है और इसी क्रम में सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने मथुरा के रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापेमारी की। यहाँ फमो का रजिस्ट्रेशन न होने के चलते लंबी पूछताछ के साथ ही पड़ताल की गई और अफसरों की छापेमारी के साथ-साथ जांच-पड़ताल जारी रही। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट की इस छापेमारी में रियल एस्टेट करोबरियों मे हड़कम्प मच गया। केंद्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित रिएल एस्टेट कारोबारी देवीदास गर्ग की फामो पर छापेमारी की। डैंपियर नगर स्थित फामो पर को लेकर शिकायत थी कि यहाँ कुछ फामो का विभाग में रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। इनके यहां रिएल एस्टेट कारोबार कर रही फमो द्वारा सेवा कर की चोरी की शिकायत थी। टीम ने कई घंटों लंबी पूछताछ की। बताया गया कि यहां कुछ फमोंर् का विभाग में रजिस्ट्रेशन ही नहीं था जिसका अफसर देर तक कर का आकलन करते रहे।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
Jan 12, 2023 23कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
Jan 12, 2023 22नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 288हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 262तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 220वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...