नई दिन्ल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) शुरू हो गई है। बता दें कि एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) मुंबई के बिरला मातुश्री सभागार में आयोजित किया गया है। इस बैठक में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के 34 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। इस तरह दुनिया में जियो दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि गत वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है। इतना ही नहीं आज सब्सक्राइबर, प्रोफिट और रेवेन्यू के आधार पर जियो दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।रिलायंस ने 67320 करोड़ रुपये का जीएसटी चुकाया इस दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी टैक्स पेयर कंपनी बन गई है। पिछले फाइनेंशियल में कंपनी की तरफ से 67320 करोड़ रुपये का जीएसटी और 12191 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया गया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। आज की एजीएम की बड़ी घोषणाएं – एजीएम के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि सऊदी की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको आरआईएल के ऑयल एंड केमिकल बिजनेस में 20 प्रतिशत फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। सऊदी अरामको 75 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। – जियो हर महीने अपने साथ 1 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब हो रहा है। इस मामले में वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। – मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस जियो में निवेश का काम पूरा हो गया है, जियो गीगीफाइबर के लिए अब तक 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जियो गीगीफाइबर सर्विस की लॉन्च की उम्मीद इस बात से भी आपको अवगत करा दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगीफाइबर सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से नया फोन जियोफोन 3 भी लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी दें रिलायंस जियो ने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को साल 2018 में पेश किया था। तब से ही कंपनी की तरफ से इसका देश के कुछ शहरों में ट्रायल किया जा रहा है।