संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे नागौर, पांच दिन तक करेंगे प्रवास

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार सुबह नागौर पहुंचे. भागवत यहां पांच दिन ठहरेंगे.  नागौर में पांच दिन तक वे संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

शनिवार सुबह से शुरू हो रहे कार्यक्रम में मंडल कार्यवाह स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मंडल कार्यवाह स्तर के स्वयंसेवक वे होते है जिनके ऊपर पांच-सात गांवों गांवों का दायित्व होता है. इसके बाद भागवत 24 सितंबर से वानप्रस्थी कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा करेंगे. 26 सितंबर को भागवत राजस्थान के तीनों प्रांत जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़ की कार्यकारिणी बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि सरसंघचालक का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है. जोधपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि पहले दो दिन यानि 22 और 23 सितंबर को नागौर के शारदा बाल विद्या मंदिर में जोधपुर प्रांत के सभी मंडल कार्यवाह स्तर के कार्यकर्ताओं का शिविर लगेगा. उद‌्घाटन सत्र में प्रांत स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यहां संगठन के कामकाज पर चर्चा, कार्य विस्तार और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण रचना पर चर्चा आयोजित की जाएगी.

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे नागौर, पांच दिन तक करेंगे प्रवास

24 व 25 सितंबर को वानप्रस्थी कार्यकर्ताओं से सीधी बात

सौजन्य से: न्यूज 18