शिकागो एयरपोर्ट का गलत नाम लिख फंसी Air India, विस्तारा के संजीव कपूर ने यूं उड़ाया मजाक

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार शाम को जब ट्विटर पर शिकागो जा रही एक उड़ान में फेरबदल की जानकारी दी, तो उस पर निजी विमानन कंपनी विस्तारा के रणनीति एवं वाणिज्यिक प्रमुख संजीव कपूर की टिप्पणी से हंसी-मजाक का एक दौर चल निकला. दरअसल, एयर इंडिया ने शाम साढ़े सात बजे करीब ट्वीट किया कि खराब मौसम के चलते दिल्ली से शिकागो जा रही उड़ान अब शिकागो हवाईअड्डे के स्थान पर शिकागो रॉकफोर्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी. आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें. इस ट्वीट में एयर इंडिया ने शिकागो हवाईअड्डे का नाम गलत लिखा, जिस पर कपूर ने ट्वीट किया.

शिकागो एयरपोर्ट का गलत नाम लिख फंसी Air India, विस्तारा के संजीव कपूर ने यूं उड़ाया मजाक

उन्होंने लिखा कि शिकागो हवाईअड्डे जैसा कोई हवाईअड्डा नहीं है. आपका आशय शिकागो ओ’हारे हवाईअड्डे से है या शिकागो मिडवे से. एयर इंडिया ने इस पर हैरानी जतायी और जवाब में लिखा कि प्रिय संजीव जी हमें नहीं पता था कि आप हमारी गतिविधियों को इतने ध्यान से देखते हैं. आपकी चिंता लाजिमी है.

सौजन्य से: एनडीटीवी इंडिया