विशाखापत्तनम डीआरआई टीम ने गजुवाका में नाथैयपलेम के पास एक ट्रक से 865 किलोग्राम भांग जब्त किया

Image may contain: foodNo photo description available.आंध्र प्रदेश। विशाखापत्तनम रीजनल यूनिट ने आज गजुवाका में नाथैयपलेम के पास एक ट्रक से 865 किलोग्राम भांग जब्त किया है।बताया जा रहा है कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जब्त किया गया भांग एक ट्रक में केले के झाड़ियों के बीच छिपा कर लाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि कैनबिस अपने औषधीय गुणों के बवाजूद दुनिया भर में प्रतिबंधित है। डब्लूएचओ ने अब यह बात साफ कह दी है कि भांग भी एक तरह का खतरनाक ड्रग्स हैण् कई महीनों की रिसर्च के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दावा किया गया है कि कैनाबडियल ;सीबीडीद्ध का इस्तेमाल किया जा सकता हैण् इसमें एडिक्शन पैदा करने वाले कोई कारक नहीं है।