दुबई से तस्करी कर लाया जा रहा 98.74 लाख रुपये कीमत का सोना अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा। सोने की तस्करी धातु के घोड़े की कलाकृति के रूप में की जा रही थी, जिसकी पड़ताल के बाद मामला उजागर हुआ। यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन कस्टम की मुस्तैदी से तस्कर धरे जा रहे हैं। मामला सोमवार को है। कस्टम अधिकारियों की माने तो दुबई से सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स -194) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी।
इसी बीच एक यात्री संदिग्ध नजर आया।कस्टम अधिकारियों ने उसे अलग कर तलाशी ली, जिसके बाद उसके पास से 1.63 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। यह सोना यात्री मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर अपने लगेज के साथ ला रहा था। यात्री से जब इसकी पूछताछ की गई तो वह सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। न ही सोने के विषय में कुछ बताया। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया। बरामद सोने की कीमत करीब 98.74 लाख रुपए बताई जा रही है।
कस्टम अधिकारियों की माने तो उक्त यात्री बरामद सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही दुबई से चोरी छुपे यहां लेकर पहुंचा था। फिलहाल कस्टम अधिकारी यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं। इससे पूर्व गत जून में दुबई से लखनऊ पहुंची दो फ्लाइटों से पांच तस्करों को पकड़ा गया था, जो 2.50 करोड रुपये कीमत का करीब पांच किलो सोना तस्करी कर ला रहे थे।