
नई दिल्ली। Gold Seized : राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने देश के अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में सोना और सोने से बने जेवरात जब्त किए हैं। डीआरआई ने गत 8 दिसंबर को रायपुर, कोलकाता और मुंबई में 42 किलोग्राम, तस्करी के सोने से बने 500 ग्राम के आभूषण जब्त किए, जिसकी कीमत 16.5 करोड़ रुपये थी। इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में जो सोना जब्त किया गया है, उसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 16.5 करोड़ रुपए बताई गई है। इस सोने को म्यांमार एवं बांग्लादेश से अवैधानिक ढंग से तस्करी करते हुए लाया गया था। मालूम हो कि डीआरई के कोलकाता जोनल यूनिट के तहत अभी तक इस साल ईस्ट ज़ोन से कुल 219 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है।
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने इसके अलावा 10 लाख रुपए की बांग्लादेशी मुद्रा भी जब्त की है। यह मुद्रा नदिया जिले में भारत व बांग्लादेश की सीमा पर तस्करी करते हुए ले जाई जा रही थी। जवानों ने इसे पकड़ते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में जो मुद्रा जब्त हुई है, उसका भारतीय बाजार में मूल्य 8 लाख 40 हजार रुपए आंका गया है।
सौजन्य से: नई दुनिया