राजस्व विभाग ने 2500 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया

नई दिल्ली:  डीआरआई यानि डायरेक्टरेट ऑफ रेविन्यू इंटेलिजेंस की टीम को ड्रग्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.
टीम ने पटना-आरा रोड पर बिहटा के पास से गांजा की बड़ी खेप को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप की नागालैंड से आरा में डिलिवरी होने वाली है. इसके बाद टीम ने बिहटा के पास सरारी गुमटी के नजदीक गांजा से लदे ट्रक को पकड़ा.
गांजा को छिपाने के लिए तस्करों ने ट्रक में तहखाना बना रखा था. ट्रक से टीम ने 1.8 टन गांजा पकड़ा है. इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 91 लाख रुपए कीमत है. इस दौरान तीन तस्कर भी टीम के हत्थे चढ़े. पकड़े गए लोगों में रामाकांत तिवारी आरा का रहने वाला है जबकि सुभाष क्षेत्री और मोहम्मद इमानुल हक असाम के रहने वाले हैं.
टीम का दावा है कि पिछले एक दशक में पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है. ट्रक के साथ जब्त गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है. मालूम हो कि भोजपुर जिले में गांजा की तस्करी भारी मात्रा में होती है ऐसे में ये कयास लगाये जा रहे हैं कि गांजा को वहीं सप्लाई करना था.

सौजन्य से : न्यूज़ स्टेट बयूरो