आज पूरा देश योगी-योगी कर रहा है पूरे भारत में चर्चा है योगी स्टाईल की यह बात मानो या ना मानो आज योगी मोदी जी से एक कदम आगे जा रहे है। देश यही स्टाईल चाहता है हर काम में। मोदी जी ने भी बड़े-बड़े काम किये है पर पूरी तरह कुछ भी ठीक नहीं हुआ नोटबंदी की मगर भ्रष्टाचार, चोरबाजारी में कुछ कमी आई। स्वच्छ अभियान चलाया गया लेकिन वह भी एक नारा बनकर रह गया अभी भी गंदगी में कोई कमी नहीं आयी। अगर एक-एक काम को पांच-पांच साल लग जायेंगे तो एक पीढ़ी तो देश को ठीक होते देख ही नहीं सकती। मोदी जी को भी जान लेना चाहिये की लोगों को प्यार के साथ साथ सख़्ती की भी पूरी तरह जरूरत है हर बात कानून के ढ़ंग से लागू करनी पड़ेगी तभी सुधार हो सकता है। रिश्वत खोरी पहले से बढ़ चुकी है अभी भी देश में इतनी ज्यादा विकृतियां है खत्म होते-होते दशकों लग सकते है। मिलावटखोरी, जमाखोरी, नकली माल बेचने से लेकर सुई तक का रेट ठीक नहीं है। एमआरपी की कोई वेल्यू नहीं वही एक चीज छोटी दुकान पर 100 रुपए की है और बड़े शोरूम पर 1000 रुपए की है इतना फर्क है। चारों तरफ एक ही सोच है आटे और दाल वाले तक कि किस तरह कस्टमर को लुटा जाये। कोई भी अच्छी क्वालिटी देकर कस्टमर को सामान लेने के लिए आकर्षित नहीं करता। बहुत कम लोग ऐसे है जो क्वालिटी और रेट की सोचते है। बाकी तो हर व्यापारी यही सोच रहा है कि देश को किस तरह चुना लगाया जाये। चाहे वह अफसर, व्यापारी अथवा नेता है। अखबारें भरी पड़ी है अरबों रूपयों के घोटालों से डंडा चाहिये देश को सुधारने के लिए थाने से लेकर कोर्ट तक पैसों का बोलबाला है। आज पूरे देश में ज्यादातर लोग अपराधिक तथा अन्य मुद्दो पर पिसते रहते है कोई थाने नहीं जाता। 10 प्रतिशत लोग ही न्याय के लिये थाने जाते है कारण यह है कि उनको मालूम है कि सही आदमी की सुनवाई नहीं है। देश के लोग सब तरह से दु:ख झेलते रहेंगे मगर थाने नहीं जायेगें। हर बात पर कानून सख़्ती से लागू नहीं होता। देर रात तक डी.जे बजाना आम बात है। आस-पास के लोग परेशान होते रहेंगे लेकिन कोई कम्पलेन नहीं करेगा मालूम है कि पुलिस पैसे लेकर चली जायेगी। जब तक कानून का बिकना बंद नहीं होगा तब तक देश सुखी नहीं हो सकता। सब दलाली खा रहे है। सबसे ज्यादा देश में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में भारी धांधली हैं कभी मुझे बुला कर सुनों तो मैं आप को बताऊ की देश की मिट्टी भी कंटेनरों में भरकर बाहर भेजी जाती है। 100% ईवोयू यूनिटों कि हेरा फेरी से किस तरह से शिपींग लाईन और अफसरों कि मिलीभगत से छोटे पोर्ट खरीद लिये जाते है और रातों-रात इंसान अरबोंपति बन जाता है। पूरा देश मोदी जी और योगी जी की ओर देख रहा है कि कब औरकैसे सुधारेगें यह देश। देश का बॉर्डर हो या नक्सलवादी या कश्मीर का आतंकवादी आज सब हमारे फौज पर हावी है। मगर देश चाहता है कि हमारी फौज उन पर हावी हो। कब होगा यह जब तक राजनीतिक फायदे में ऊपर उठ कर देश हित में काम नहीं किया जायेगा। तब तक देश का भला नहीं हो सकता।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
Jan 12, 2023 23कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
Jan 12, 2023 21नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 287हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 262तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 219वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...