मुम्बई एयर कार्गो बैगेज में एसआईआईबी को मिली भारी धांधली की खबर

मुम्बई। मुम्बई एयर कार्गो बैगेज में जांच के दौरान भारी हेरा-फेरी पकड़ी जो की लम्बे समय से चल रही थी। बैगेज में माल की बजाय सोना-चांदी तथा विदेशी सिगरेट आदि पाई गई। सूत्र बताते है कि एसआईआईबी एडिशनल कमिश्नर ने जब शक होने पर कुछ पैकेट खोले तो हैरान कर देने वाला नजारा था। जो सामान होना चाहिए था उसकी जगह सोना, सिगरेट चंदन  तथा प्लेटिनम पाया गया। अभी तक जो जो चीजे सामने आई है। उससे यह पता चलता है कि  अफसरों कि मिलीभगत से 2012 से यह धंधा चल रहा था। अभी तक खबर छुपाई जा रही है अफसरों द्वारा।