मुम्बई। चुलबुली गर्ल और बद्री की दुलहनिया आलिया भट्ट ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आई। उन्होंने गोल्डर कलर का ड्रेस कैरी किया था। आलिया की नई फिल्म बद्रीनाथ की दुलहनिया रिलीज होने वाली है। जैक्लीन फर्नांडीज की अदा हर कार्यक्रम अलग ही होती है। खास बात ये है कि, वे हर बार नया पोज देती है। इस बार भी उन्होंने कुछ इस प्रकार रिएक्ट किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन का ट्रेडिशन अवतार यहां दिखाई दिया। वे साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। रवीना टंडन की फिल्म (मातृ – द मदर) अप्रैल में आने वाली है। सोफी चौधरी पिच कलर की खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दीं। सोफी का यह अंदाज काफी अट्रेक्टिव था। प्रोग्राम में खास तौर पर जीतेंद्र भी पहुंचे। उन्होंने ब्लू कलर का कुर्ता पजामा पहना था। इसके उपर ब्लैक जैकेट भी कैरी की थी। विवेक आॅबेरॉय ने भी कुर्ता पजामा पहना था। विवेक ओबेराय की फिल्म श्राय जल्द रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड के हंक सोनू सूद काफी एक्टिव नजर आए। उन्होंने थंब दिखाया और बी पॉजीटिव का मैसेज दिया। रईस में दमदार किरदार निभाने वाले और तीनों खघन के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्धीकी हमेशा की तरह सरलता और सादगी के साथ प्रोग्राम में शामिल हुए।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
Jan 12, 2023 20कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
Jan 12, 2023 19नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 286हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 260तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 217वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...