मुंबई एयरपोर्ट से श्रीलंका का तस्कर गिरफ्तार

Image result for goldमुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने सोने के 12 टुकड़ों को निगल लेने वाले श्रीलंका के एक तस्कर को हिरासत में ले लिया। मोहम्मद इब्राहिम नामक व्यक्ति को घटना के बाद आर एन कपूर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसके शरीर से 14.9 लाख कीमत तथा 505 ग्राम के सोने के 18 टुकड़ों को निकाला गया। बाकी के 6 टुकड़े उसने अपने नितंब में छिपा रखे थे।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि कोलंबो से मुंबई लगातार आते जाते रहने वाले इब्राहिम से शक के आधार पर पूछताछ की गई, इसके बाद उसे मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया, जहां उसका कारनामा पकड़ में आ गया। ऐसा काम ड्रग्स तस्कर कई बार करते हैं, जो कैप्सूल में ड्रग्स को भरकर उसे घोंट लेते हैं। लेकिन सोने की तस्करी का ऐसा तरीका कभी कभार ही देखने को मिलता है। इब्राहिम की जांच में जब उसके शरीर से कुछ बरामद नहीं हुआ तो उससे पूछताछ की गई और उसने सोने के टुकड़ों को निकलने की बात स्वीकार कर ली। एयरपोर्ट के डॉक्टरों की सलाह पर उसे आर एन कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर सोने को निकालने के लिए दवाएं दी गईं। इस प्रक्रिया के रिस्की होने की वजह से भर्ती करने से पहले ही इब्राहिम का बयान दर्ज कर लिया गया। अधिकारियों को दिए अपने बयान में इब्राहिम ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि कोलंबो में उसे रवि नाम के एक आदमी ने सोने के 18 टुकड़े दिए थे। उसने मुंबई में किसी शख्स को देने को कहा था, जिसके बारे में वह एयरपोर्ट से निकल कर फोन करने को था। इब्राहिम को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सौजन्य से : वेब दुनिया