माटा पर छापा : बगैर बिल के माल मिलना जारी

इंदौर. सियागंज के पान-मसाला कारोबारी माटा परिवार पर शनिवार को शुरू हुई कार्रवाई सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। माटा के लगातार नए गोदाम सामने आ रहे हैं, जहां पर संजय और संदीप माटा ने बिना बिल का करोड़ों का माल जमा कर रखा है। नए गोदामों की जानकारी आने के बाद इन सभी माल की मूल कीमत और इस पर लगने वाले टैक्स की गणना मंे अधिकारी जुटे हैं। टैक्स चोरी का आंकड़ा सामने आने के बाद ही रिकवरी व अन्य कार्रवाई की योजना तय होगी।
कारोबारी के जूनी इंदौर स्थित हरिओम ट्रेडर्स और क्रिश इंटरप्राइजेज संस्थान के साथ ही पालदा, छावनी स्थित गोदामों में भी केंद्रीय एजेंसी डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस इंटेलीजेंस (डीजीजीएसआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की कार्रवाई जारी है।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर