महानगर में सोना तस्करी में अब एयरलाइंस कर्मी बने नया मोहरा

कोलकाता : अब महानगर में सोना तस्करी गिरोह ने नया तरीका ढूंढ निकाला है जिसके लिए एयरलाइंस स्टॉफों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में हुए कुछ खुलासे में देखा गया है कि सोना तस्करी के अंतिम पड़ाव में एयरलाइंस स्टॉफ के जरिये तस्करी के सोने को एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाया जा रहा है। इनमें कुछ को तो ऑन स्पॉट पकड़ लिया जा रहा है लेकिन कुछ सबूतों के अभाव में बच निकल रहे हैं। अधिकतर मामलों की छानबीन के अंत में कोई न कोई एयरलाइंस के स्टॉफ के बारे में पता चलता है, फिर जांच शुरू की जाती है। पहले सोना तस्करी में तस्कर सीधे तौर पर जुड़े होते थे और तस्करी को अंजाम देते थे लेकिन अब इनके नये साथी कुछ एयरलाइंस कर्मी बन गये हैं। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनमें एयरलाइंस कर्मियों की संलिप्तता पायी गयी है।


हाल के मामले

25 नवंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने 77 लाख की कीमत के 2 किलो सोने के बिस्कुट के साथ एक महिला यात्री को पकड़ा था। इसके लिए कस्टम्स की एआई यूनिट के अधिकारी इमिग्रेशन की तरफ नजर बनाए हुए थे। जब महिला इमिग्रेशन विभाग के निकट के टॉयलेट से बाहर निकली तो उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद टॉयलेट के अंदर से सोना जब्त किया गया। चूंकि महिला कस्टम्स अधिकारी के अंदर जाने की भनक एयरलाइंस कर्मी को लग गयी थी तो कोई अन्य उसके अंदर नहीं आया। वहीं दूसरे एक अन्य मामले में देखा गया है कि बैंकाक व म्यांमार से आये यात्रियों पर जब कस्टम्स अधिकारी ने नजर रखी तो देखा कि वे लोग उड़ान से उतरने के बाद वाशरूम गये। उनके निकलने के बाद जब एयरलाइंस स्टॉफ बाहर निकला तो उसे कस्टम्स की टीम ने पकड़ा और सर्च करने पर उसके पास से 2 किलो सोना बरामद किया। इसके बाद दोनों यात्रियों के साथ उसे भी गिरफ्तार किया गया। वहीं बैंकाक से आये विमानों से अक्सर सोना जब्त किया जाता है। वहीं हर रोज कस्टम्स की टीम 400 से 500 ग्राम सोना विमानों से या फिर यात्रियों से जब्त कर रही है।

 

सौजन्य से: सन्मार्ग