
अमृतसर | कस्टम विभाग ने मलेशिया से आई मलिंदो एयरवेज की फ्लाइट के एक यात्री से 150 ग्राम सोना पकड़ा है। यह बरामदगी शनिवार की रात को गुरदासपुर के निवासी से हुई। कस्टम को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति अपने साथ यह खेप लेकर जा रहा है। यहां पहुंचने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं निकला। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोने को अपनी गुदा में छिपा कर रखा है। कस्टम ने सोना जब्त करके उसे जाने दिया।