बढ़ सकता है इस्पात पर सीमा शुल्क

नई दिल्ली :  वित्त राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि आयातित इस्पात पर आधारभूत सीमा शुल्क को बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं।
अध्याय 72 के अंतर्गत आने वाले लौह और इस्पात पर लगाए जाने वाले आधारभूत सीमा शुल्क की परिमित दर 25 प्रतिशत या 40 प्रतिशत है। बजट 2015-16 में लौह इस्पात पर तथा लौह इस्पात से बनी वस्तुओँ पर आधारभूत सीमा शुल्क की टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। तथापि सामानों पर आधारभूत सीमा शुल्क की लागू वर्तमान दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
स्रोत : पीआईबी