चेन्नई एयरपोर्ट पर एक शख्स को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है जो 90 लाख के सोने की तस्करी करने की फिराक में था. शख्स ने बचने के लिए पैर के बैंडेज…में सोना छिपाया था, जिसे कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया. पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.

देश में तस्करी के अलग-अलग किस्से सामने आते हैं, जिनमें तस्कर भारी सुरक्षा के बीच भी तस्करी की वारदात को अंजाम देने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध शख्स कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के फिराक में था, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. शख्स जब ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की जल्दबाज… दिखाई तो अधिकारियों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. शख्स दुबई से अमीरात की फ्लाइट से भारत आया था. जब कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की तो शख्स नर्वस होने लगा और सवालों के जवाब ठीक तरह से नहीं दे सका. अधिकारियों का शक गहराया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद अशरफ बताया. अधिकारियों के मुताबिक शख्स की उम्र 21 साल है.
सौजन्य से: आज तक