बैंकॉक से आया सोना तस्कर पकड़ा गया

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर सीआइएसएफ के जवानों ने सोना तस्करी के मामले में तीन लोगों को दबोचा है। उनके पास से एक किलो सोना बरामद किया गया है। सुरक्षाकर्मियों की नजर में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने सोने के बिस्कुट पर काला टेप लगा उसे मोबाइल की शक्ल दे रखी थी। सीआइएसएफ ने 28 लाख कीमत के सोने का बिस्कुट जब्त कर आरोपियों के साथ उन्हें कस्टम के हवाले कर दिया है। कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है। तस्कर बैंकाक से सोना लेकर दिल्ली आया था।
सीआइएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि 16 फरवरी की सुबह बल के सर्विलांस स्टाफ ने बैंकाक से आए एक संदिग्ध यात्री मिलाश को अराइवल हाल से बाहर निकलते देखा। पीछा करने पर पता चला कि वह टर्मिनल थ्री के अराइवल एरिया के गेट नंबर तीन के समीप स्थित बाथरूम संख्या-24 में गया है। थोड़ी समय बाद उसमें सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विस का एक निजी कर्मी अखिल सिंह भी दाखिल हुआ। बाहर निकलते ही सीआइएसएफ कर्मियों ने शक के आधार पर अखिल को दबोच उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो भार का सोने का बिस्कुट बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सोना मिलाश से प्राप्त किया है। उसे सोना बाहर खड़े जमशेद को सौंपना था। इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने तस्करी में लिफ्त तीनों लोगों को दबोच लिया।
स्रोत : दैनिक जागरण 16 फ़रवरी 2015