बैंकाक से बढ़ी गोल्ड तस्करीए लॉकेट से लेकर मोबाइल कवर में छुपाकर आ रहा सोना

बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो के विमान से बैंकाक से आए दंपती से लॉकेट, अंगूठी और मोबाइल कवर से 254.75 ग्राम सोना बरामद हुआ। कस्टम की टीम सोना जब्त कर दोनों से पूछताछ की। दंपती गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी बताए गए हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो के विमान 6 ई 98 से बैंकाक से आए दंपती के पास से 10 लाख 36 हजार 708 रुपये मूल्य का सामान बरामद हुआ। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दंपती सोने की प्लेट बनाकर उसे अपने लॉकेट, अंगूठी और मोबाइल व उसके कवर के बीच छुपा कर लाए थे।

पुरुष बैंकाक में ही रहता है और उसकी पत्नी उसके पास गई थी। दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह सोना तस्करी के किसी गिरोह से तो नहीं जुड़े हुए हैं। इससे पहले बीते शनिवार को एक यात्री से 350 ग्राम सोना और मंगलवार को दो यात्रियों के पास से 281 ग्राम सोना बरामद किया गया था।

 

 

सौजन्य से: अमर उजाला