बीएसएफ को बड़ी सफलता, 88 लाख मूल्य के 11 सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर को पकड़ा

सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार तस्कर के साथ बीएसएफ अधिकारी।

कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 153वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के घोजाडांगा सीमा चौकी इलाके में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास बड़ी सफलता हासिल करते हुए तस्करी को नाकाम कर 11 सोने के बिस्कुटों के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार किया। बीएसएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि जब्त सोने का कुल वजन 1753.37 ग्राम है, जिसका भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 88,61,647 रुपये हैं। सोने के बिस्कुटों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) घोजाडांगा के क्षेत्र से बांग्लादेश से भारत में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।153वीं बटालियन के कमांडेंट जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि एक खुफिया सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से खास ऑपरेशन के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

बयान के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे सीमा चौकी घोजाडांगा के कंपनी कमांडर मोहम्मद साहिद को सोने के साथ एक व्यक्ति के आने की खबर मिली। उसी समय जवानों को चौकन्ना कर दिया गया। साथ ही बटालियन कमांडेंट को इस बारे में अवगत कराकर उनके निर्देश पर एक योजना बनाई, जिसमे एक पार्टी को सिविल ड्रेस पहनाकर उत्तरपाड़ा रोड के ऊपर तैनात कर दिया। संदिग्ध व्यक्ति जब तस्करी के इरादे से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर आ रहा था तो वह बीएसएफ के जवानों को पहचान नहीं सका। जिससे सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 11 सोने के बिस्कुट मिले।पकड़े गए तस्कर का नाम गोपाल सरकार (46) है। वह गांव उत्तरपाड़ा, थाना–बसीरहाट, जिला- उत्तर 24 परगना का ही रहने वाला है।

सौजन्य से: दैनिक जागरण