बासमती चावल निर्यात में बड़ा घोटाला

riceनई दिल्ली : ईरान को उच्च गुणवत्ता वाले बासमत्ती चावल के निर्यात में 1000 करोड़ रूपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। चावल को धोखाधड़ी से बीच समुद्र में मोड़कर ईरान की जगह दुबई पहुंचा दिया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) इसकी जांच कर रहा है। डीआरआइ के मुताबिक, करीब दो लाख मीट्रिक टन बासमती चावल एक साल के दौरान गैरकानूनी तरीके से दुबई उतारे गए। इन्हें ईरान के बंदर अब्बास जाना था। करोड़ों रूपये के इस घोटाले में शामिल होने को लेकर हरियाणा और पंजाब के करीब 25 बड़े निर्यातक डीआरआई और अन्य एजेंसियां की जांच के घेरे में है।
सूत्रों ने बताया कि इन निर्यातकों द्वारा चावल को गुजरात के कांड़ला बंदरगाह पर लाया जाता था। निर्यातक चावल का ईरान में निर्यात करने से जुड़ा पोत परिवहन बिल जमा करते थे। चावल की खेप को ईरान ले जाने के बजाए जहाजों को उनके परिचालकों की मिलीभगत से दुबई की ओर मोड़ दिया जाता था। हैरान करने वाली बात यह है कि भारत में इन निर्यातकों को चावल के बदले में ईरान से भुगतान किया जाता था। आयातकों व बंदरगाह अधिकरियों ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उनको चावल की खेप मिली और उन्होंने इनके एवज में भुगतान भी किया।
सौजन्य से- नवभारत टाइम्स