फेब्रिक पर जीएसटी 5 प्रतिशत रखने की मांग

भीलवाड़ा | फेब्रिक पर जीएसटी 5 प्रतिशत रखने और जीएसटी रिफंड यथावत रखने की मांग मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी कौंसिल से की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री को भी यह विषय जीएसटी कौंसिल में रखने, रिफंड व्यवस्था जारी रखने के लिए पत्र भेजा है। चैंबर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि सांसद सुभाष बहेडिया ने वित्तमंत्री से इस विषय पर चर्चा की। जैन के अनुसार सरकार इनवर्टेड ड्यूटी के तहत अधिक चुकाए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट के रिफंड को बंद कर सकती है। टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, मोबाइल, फुटवियर आदि में जहां कच्चे माल पर 12 प्रतिशत जीएसटी एवं उत्पादित माल पर 5 प्रतिशत जीएसटी, वर्तमान में अधिक चुकाए हुए जीएसटी के रिफंड की प्रणाली है। फेब्रिक्स पर अगर जीएसटी 12 प्रतिशत कर दी जाती है तो कपड़े की कीमत 4 से 5 रुपए प्रति मीटर बढ़ जाएगी। तब वस्त्र निर्माताओं के लिए और बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर