फाना प्रबंधन के लिए 40 अतिरिक्त कस्टम हाय¨रग सेंटर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : फाना प्रबंधन को लेकर गंभीरता बरत रहे जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जिले भर में 40 अतिरिक्त कस्टम हाय¨रग सेंटर स्थापित करने के लिए ड्रा निकाले गए। इससे पहले जिले में 110 कस्टम हाय¨रग सेंटर स्थापित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इनमें से 100 सेंटर इसी साल तो 19 सेंटर पिछले साल स्थापित किए गए थे। इन सभी सेंटरों की फीजिकल वेरीफिकेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। दोपहर पहले उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया की ओर से प्रक्रिया पर सहमति मिलने पर दोपहर बाद कृषि एवं किसान कल्याण उपनिदेशक कार्यालय में इनके लिए ड्रा निकाला गया। कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि इस्माईलाबाद के पांच, पिहोवा के लिए पांच, थानेसर के लिए चार, पिपली के लिए 10, लाडवा के लिए पांच, बाबैन में चार व शाहाबाद के लिए सात नये कस्टम हाय¨रग सेंटर स्थापित करने के लिए ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा व्यक्तिगत कैटेगरी के जिला में 373 सेंटर स्थापित किए जाने के चलते 339 के आर्डर हो चुके हैं। जिनमें से 203 के बिल प्राप्त हो चुके हैं, 272 पोर्टल पर अपलोड भी किए जा चुके हैं, 174 की वैरीफिकेशन हो चुकी है तथा इस क्षेत्र में 160 को सब्सिडी भी दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में प्रचार और प्रसार का कार्य पूरे जोरों पर है। प्रबंधन के कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

सौजन्य से: जागरण