नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज डूटी से सरकार को खासा राजस्व मिल रहा है। इस वजह से अप्रैल में इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 64 हजार करोड़ रुपए के पार चला गया है। अप्रैल, 2015 में सरकार को इनडायरेक्ट टैक्स से 45,417 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। इसी तरह एक्साइज डूटी में इस साल 28,252 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था जो पिछले साल 16,546 करोड़ रुपए था। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर नवंबर 2015 से जनवरी 2016 के बीच पांच बार एक्साइज डूटी में बढ़ोत्तरी की थी, जिससे पिछले वित्त वर्ष में 17 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त इनकम हुई थी। अभी पेट्रोल पर 4.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6.87 रुपए प्रति लीटर एक्साइज डूटी लगती है। इसके अलावा सर्विस टैक्स और कस्टम डूटी कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एक साल पहले सरकार को अप्रैल में सर्विस टैक्स से 14,585 करोड़ रुपए मिले थे, वहीं इस साल इसमें 28 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली और यह 18,647 करोड़ रुपए था। कस्टम डूटी कलेक्शन में 22.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इसका कलेक्शन 14,286 करोड़ रुपए से बढ़कर 17,495 करोड़ रुपए हो गया है
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 276हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 247तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 207वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...