पिछले साल देशभर के एयरपोर्ट्स पर 1445 किलो सोना जब्त

Related imageनई दिल्ली : पिछले साल देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर करीब साढ़े 4 अरब कीमत का 1445.099 किलो सोना जब्त किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी। सीआईएसएफ के मुताबिक 2017 में गोल्ड के अलावा कुल 536.37 चांदी और 16.61 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए।
वहीं, डीआरआई ने कहा है कि उसने श्री लंका से भारत में गैर-कानूनी तरीके से लाया जा रहा 23 किलो सोना जब्त किया। जारी एक आधिकारिक बयान में डीआरआई ने कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों रामेश्वरम-चेन्नै सेतु एक्सप्रेस से एमगोर रेलवे स्टेशन पर उतरे ही थे कि डीआरआई ने इन्हें दबोच लिया। उनके पास से 23.1 किलो वजन के 123 गोल्ड बार जब्त किए गए। बाजार में इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी गई है।