पाकिस्तान से तस्करी कर श्रीनगर लाई गई 10 करोड़ की हेरोइन जब्त

श्रीनगर. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां एक आवासीय इलाके से 10 करोड़ रुपया मूल्य की हेरोइन जब्त की है. इसे पाकिस्तान से तस्करी कर यहां लाए जाने का संदेह है. अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.एक आधिकारिक बयान के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने रविवार सुबह श्रीनगर के आवासीय इलाके में छापा मारा और उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन की दो पैकेट (करीब दो किलोग्राम वजन की) जब्त की.

डीआरआई ने बयान में कहा है कि यह एक मकान के रसोई घर में चावल की बोरी के पीछे छिपा कर रखी गई थी.इसमें कहा गया है, तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. डीआरआई ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में दबिश दी है. आगे की जांच जारी है.बयान के मुताबिक प्राथमिक जांच से यह पता चलता है कि जब्त की गई हेरोइन सीमा पार से कश्मीर लाई गई थी.

पाकिस्तान से तस्करी कर श्रीनगर लाई गई 10 करोड़ की हेरोइन जब्त

सौजन्य से: पल पल इंडिया