पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा से शुल्क व राजस्व विभाग ने लाखों रुपये मूल्य के सोना समेत तस्कर को गिरफ्तार किया

Image result for gold खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा से शुल्क व राजस्व विभाग ने लाखों रुपये मूल्य के सोना समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने की कीमत करीब 76 लाख रुपये बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात महकमे को सूचना मिली कि ओड़िशा जा रही बस में एक तस्कर सवार है। उसके पास भारी मात्रा में तस्करी का विदेशी सोना है। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने घाटाल से भुवनेश्वर जा रही बस को रोका और उसमें सवार एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। गोराचंद हानरा नामक शख्स के पास दो सामान्य थैले मिले। तलाशी के क्मरम में उन थैलों में करीब दो किलो विदेशी सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत तकरीबन 76 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। छापामार दल के मुताबिक सोने को तीन सिल्लियों में रुपांतरित कर थैले में भर कर ले जाया जा रहा था।

source by : dainik jagran